उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: महिला की मौत पर मायके वालों ने जाम किया एनएच 24 - road jam in up

महराजगंज में एक पति पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगा है. मृतक महिला के परिजनों ने रोड पर शव को रखकर गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-24 को घंटों जाम कर दिया. इस दौरान काफी लंबा जाम लग गया.

महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया रोड जाम

By

Published : Mar 5, 2019, 9:00 PM IST

महराजगंज :जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के परसाबेनी गांव में पारिवारिक कलह को लेकर पति ने धारदार हथियार से पत्नी पर हमला कर दिया. यह मामला 26 फरवरी का है. बता दें कि हमले में घायल हुई पत्नी की इलाज के दौरान आज गोरखपुर के एक अस्पताल में मौत हो गई.

महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया रोड जाम

महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने महिला के शव को रोड पर रखकर गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 24 को घंटो जाम कर दिया, जिससे काफी लंबा जाम लग गया. काफी देर बाद पुलिस फोर्स ने हल्का बल प्रयोग कर जाम समाप्त कराया और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की.

मृतक महिला का नाम सविता है, जिसकी शादी देवी चरण नामक युवक से हुई थी. वहीं मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि पैसे की मांग को लेकर पति देवी चरण अक्सर उसे मारता था.

क्या है पूरा मामला?

आरोपों के मुताबिक 26 फरवरी की रात करीब नौ बजे देवी चरण ने कुल्हाड़ी से सविता के सिर पर वार किया था. इससे सविता बुरी तरह से घायल हो गई. मौके पर पहुंचे मायके वालों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहां से डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया. इस पर परिजनों ने गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सुबह पांच बजे उसकी मौत हो गई.

ऐसे में कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन फरेंदा थाने पहुंचे, लेकिन वहां मुकदमा नहीं लिखा गया. इससे नाराज होकर परिजनों ने शव गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया.

देखते ही देखते यहां लंबा जाम लग गया और मामला बढ़ता देख पुलिस ने बल प्रयोग कर जाम समाप्त कराया और मुकदमा दर्ज कर महिला के शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details