महाराजगंज: उत्तरप्रदेश के महराजगंज जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक आठवीं में पढ़ने वाला नाबालिग छात्र एकतरफा प्यार में इतना पागल हो गया कि वह बीते शनिवार शाम को छात्रा के घर पहुंच गया. उसने वहां छात्रा के गले पर चाकू रखकर मांग में सिंदूर भर दिया. छात्रा छठवीं क्लास में पढ़ती है. डिप्टी एसपी अजय सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. इसके बाद आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया.
डिप्टी एसपी अजय सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित छात्रा के पिता की ओर से सदर थाने में आरोपी छात्र के खिलाफ तहरीर दी गई है. तहरीर के अनुसार आरोपी छात्र महाराजगंज शहर के एक स्कूल में आठवीं का छात्र है. वह सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है. पीड़ित लड़की कक्षा 6 की छात्रा है. पहले वह भी उसी विद्यालय में पढ़ती थी, जहां आरोपी छात्र पढ़ता था. पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि उस दौरान अक्सर आरोपी छात्र उसकी बेटी से छेड़छाड़ कर परेशान करता रहता था. बेटी ने यह बात उन्हें बताई थी मगर लोकलाज की वजह से उन्होंने पहले कहीं शिकायत नहीं की. परिजनों ने छात्रा का उस विद्यालय से नाम कटवाकर शहर के दूसरे स्कूल में एडमिशन करा दिया. इसके बाद भी आरोपी ने लड़की का पीछा करना नहीं छोड़ा. आठवीं का छात्र आए दिन छात्रा का पीछा कर परेशान किया करता था.