उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: डीएम ने आशंकाओं को किया दूर, कहा- केवल प्रभावित क्षेत्र होंगे सील - उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या

यूपी के महराजगंज जिले में डीएम ने स्पष्ट कर दिया कि लॉकडाउन के दौरान पूरे जनपद को सील नहीं किया जाएगा. बल्कि उन क्षेत्रों को सील किया जाएगा, जो कोरोना वायरस से प्रभावित हैं.

maharajganj latest news
जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार.

By

Published : Apr 9, 2020, 8:15 AM IST

Updated : Apr 9, 2020, 10:11 AM IST

महराजगंज:उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सरकार ने प्रदेश के 15 जिलों के कोरोना हॉट स्पॉट को पूरी तरीके से सील करने का फैसला लिया है. वहीं इसे लेकर महराजगंज जिले के लोगों खो गलतफहमी भी हो रही थी.

डीएम ने दिया स्पष्टीकरण.

जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि जनपद में लॉकडाउन व्यवस्था को पूरी तरह सुदृढ़ करते हुए प्रभावित क्षेत्रों को ही पूरी तरह सील किया जाएगा, न कि पूरे जनपद को. उन्होने बताया कि जनपद के कोलाही थाना अंतर्गत ग्राम बड़हरा इंद्रदत्त और कम्हरिया बुजुर्ग, वहीं पुरंदरपुर थाना के बिशनपुर कुर्थिया और बिशनपुर फुलवरिया गांव को ही सील किया गया है. ताकि कोरोना वायरस संक्रमण रोग से अन्य व्यक्ति प्रभावित न हो.

महराजगंज: कोरोना से सतर्क है पूरा गांव, सीसीटीवी कैमरे से की जा रही निगरानी

डीएम ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की शत-प्रतिशत होम डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी. दुकान और सब्जी मंडी नहीं संचालित होंगे. इसके अलावा क्षेत्र की सघन पेट्रोलिंग भी कराई जाएगी.

Last Updated : Apr 9, 2020, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details