महराजगंज:जिले में प्रवासी मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं का हाल जानने के लिए मंगलवार को डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार ने एसपी रोहित सिंह सजवान के साथ ग्राम स्तर पर गठित निगरानी समितियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
महराजगंज: डीएम ने निगरानी समितियों का लिया जायजा, दिए निर्देश - monitoring committee
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में आज डीएम और एसपी ने ग्राम निगरानी समितियों के कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 व लॉकडाउन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
![महराजगंज: डीएम ने निगरानी समितियों का लिया जायजा, दिए निर्देश maharajganj news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7171513-390-7171513-1589294059307.jpg)
सामुदायिक सर्विलांस तथा सहयोग के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम निगरानी समितियों का गठन किया गया है. जिसमें ग्राम प्रधान, आशा बहुएं, आंगनबाड़ी, चौकीदार, युवक मंगल दल के प्रतिनिधि तथा अन्य लोग शामिल हैं. इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में भी मोहल्ला निगरानी समितियों का गठन किया गया है. जिसमें आशा, सिविल डिफेंस के प्रतिनिधि, नगर निकाय के क्षेत्रीय कार्मिक शामिल हैं. आज डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से ग्राम सभा सतभरिया व करमहा में पहुंचकर क्वारंटाइन किए गए प्रवासी मजदूरों का हालचाल लिया.
इस के दौरान डीएम ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में गठित निगरानी समितियों की अहम भूमिका है. उन्होंने निगरानी समितियों को निर्देशित किया कि वह अपने क्षेत्रों में सतर्क रहें. यदि कोई प्रवासी चोरी-छिपे आता है, तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें.