महराजगंज: जनपद के जिला पंचायत सभागार में रविवार को मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल पूरा होने पर महाजनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया. यहां झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों के लिए कुर्सी लगाई गई थी. इसी दौरान कुर्सी पर बैठने को लेकर जिला संयोजक ने भाजपा विधायक को उठने के लिए कह दिया. इससे भाजपा विधायक नाराज हो गए. काफी मनौव्वल के बाद विधायक दूसरी कुर्सी पर बैठे.
महराजगंज जिला पंचायत अध्यक्ष के कमरे में प्रेसवार्ता थी. यहां झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों के लिए कुर्सी लगी थी. इसी दौरान सिसवा के भाजपा विधायक प्रेम सागर पटेल एक कुर्सी पर बैठ गए. उसी दौरान भाजपा जिला संयोजक व जिलाध्यक्ष के प्रबल दावेदार विधायक के पास पहुंच गए. उन्होंने विधायक से कहा कि यह अध्यक्ष की कुर्सी है. कृपया आप यहां से उठ जाइए. इतना सुनने के बाद सिसवा विधायक बिना कुछ कहे उठकर किनारे लगी दूसरी कुर्सी पर बैठ गए. विधायक की नाराजगी देख लोकसभा प्रभारी नरेन्द्र मणि समेत अन्य नेता सिसवा विधायक को मनाने लगे. लेकिन विधायक उस कुर्सी पर बैठने के लिए राजी नहीं हुए. विधायक ने कहा कि वह जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर नहीं बैठ सकते हैं. लेकिन काफी प्रयास के बाद विधायक बगल की दूसरी कुर्सी पर बैठे. उसके बाद प्रेस वार्ता शुरू हुई.