महाराजगंज : जिला संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर एके राय के पास गुरुवार रात कुछ तीमारदार पहुंचे. उनके परिवार का एक शख्स जिले के केएमसी हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भर्ती था. उसे रेमडेसिवीर इंजेक्शन की जरूरत थी. केएमसी के डॉ. रफीक ने उन्हें कहीं से भी यह इंजेक्शन लाने को कहा था. परिवार अपने मरीज की जान बचाने के लिए सीएमएस से इंजेक्शन की गुहार लगा रहा था.
सीएमएस ने इंजेक्शन ना होने की बात कहकर उन्हें लौटने को कहा लेकिन परिजन उनसे बार-बार गिड़गिड़ा रहे. इससे सीएमएस खुद भावुक हो उठे और रोने लगे. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इससे पहले एक मामले से जुड़ा फोटो गुरुवार को वायरल हुआ था जिसमें सीएमएस डॉ. एके राय के सामने एक व्यक्ति घुटनों के बल बैठकर अपने पिता के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग कर रहा था. तब जिला अस्पताल प्रशासन ने उसे ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करा दिया था.