महाराजगंज : यूपी के महाराजगंज जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के बौलिया राजा गांव के सिवान में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. आमने-सामने की मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग की गई. जिसमें एक पशु तस्कर को गोली लगी है. वहीं इस मुठभेड़ में एक कांस्टेबल को भी गोली लगी है. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर एक तस्कर मौके से फरार हो गया है. घायल तस्कर और कांस्टेबल को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के अनुसार पुलिस और एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि पशु तस्कर पिकअप से गोवंश पशुओं को लाद कर बिहार जाने की फिराक में हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की थी, लेकिन पिकअप कर लदे पशुओं के साथ तस्कर पुलिस बैरियर तोड़कर फरार हो रहे थे. इसके बाद पुलिस और एसओजी की टीम ने पीछा कर बौलिया राज गांव के पास घेराबंदी कर पिकअप को रोक लिया. इस पर पशु तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर को पैर में गोली लग गई.