उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Encounter in Maharajganj : पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, एक कांस्टेबल को लगी गोली - पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़

महाराजगंज जनपद में पुलिस और गोवंश तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुठभेड़ में एक तस्कर और एक कांस्टेबल को गोली लगी है. वहीं एक तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकाला है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 3, 2023, 9:25 AM IST

Updated : Apr 3, 2023, 12:00 PM IST

Encounter in Maharajganj : पुलिस और गोश्त तस्वीरों के बीच मुठभेड़, एक कांस्टेबल को लगी गोली.

महाराजगंज : यूपी के महाराजगंज जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के बौलिया राजा गांव के सिवान में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. आमने-सामने की मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग की गई. जिसमें एक पशु तस्कर को गोली लगी है. वहीं इस मुठभेड़ में एक कांस्टेबल को भी गोली लगी है. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर एक तस्कर मौके से फरार हो गया है. घायल तस्कर और कांस्टेबल को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के अनुसार पुलिस और एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि पशु तस्कर पिकअप से गोवंश पशुओं को लाद कर बिहार जाने की फिराक में हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की थी, लेकिन पिकअप कर लदे पशुओं के साथ तस्कर पुलिस बैरियर तोड़कर फरार हो रहे थे. इसके बाद पुलिस और एसओजी की टीम ने पीछा कर बौलिया राज गांव के पास घेराबंदी कर पिकअप को रोक लिया. इस पर पशु तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर को पैर में गोली लग गई.

मुठभेड़ को दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर एक तस्कर फरार हो गया. वहीं मुठभेड़ में कांस्टेबल राजीव यादव को भी गोली लगी है. घायल तस्कर और कांस्टेबल को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए तस्कर कलामुद्दीन के पास से एक पिकअप चार गोवंश, एक तमंचा तथा दो खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पकड़ा गया तस्कर कलामुद्दीन कुशीनगर का निवासी है और उसके ऊपर नौ मुकदमे दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें : विवाद में पति ने गला दबाकर पत्नी काे मार डाला, पुलिस ने आरोपी काे किया गिरफ्तार

Last Updated : Apr 3, 2023, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details