महाराजगंज:भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जिले की पुलिस ने दो दिनों में दूसरी बार ड्रग्स के बरामदगी की है. नेपाल सीमा की सोनौली कोतवाली पुलिस ने छिपाकर लाई जा रही 85 किलोग्राम चरस बरामद की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 49 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. इसी के साथ पुलिस ने 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि नेपाल से भारी मात्रा में मादक पदार्थ भारत में आने वाला है. सूचना के बाद पुलिस भगवानपुर रोड पर गाड़ियों की जांच में जुटी गई. तभी नेपाल की तरफ से एक भारतीय नंबर की कार आती दिखाई दी. जब उस गाड़ी को रोककर जांच पड़ताल की गई तो उसमें से 85 किलो चरस बरामद हुई. पुलिस ने मौके से कार में सवार चार तस्करों को भी हिरासत में ले लिया. जिनकी पहचान संतोष पासवान, संजय यादव, दीपक मिश्रा और रामऔतार यादव के तौर पर हुई. ये चारों सोनौली थाने महाराजगंज के रहने वाले हैं.