महराजगंज:भारत-नेपाल सीमा से सटे महराजगंज जिले के परसामलिक थाना क्षेत्र के चर्चित आदित्य साहनी हत्याकांड का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया. प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. चार दिन की जांच में पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया है. इसके साथ ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
परसामलिक थाना क्षेत्र के सेखुआनी गांव में 13 मई की सुबह गांव के काली मंदिर के पास एक युवक का शव पाया गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान आदित्य साहनी (22) के रूप में की. पुलिस की जांच में यह जानकारी सामने आई कि युवक कुछ दिन पहले कमाने हैदराबाद गया था. उसके परिजनों ने भी बताया कि आदित्य ने घर आने के बारे में कोई सूचना नहीं दी थी. प्रारम्भिक जांच में मामला हत्याकांड की तरफ मुड़ता देख पुलिस ने फोरेंसिक टीम को जांच पड़ताल के लिए बुला लिया. इसके बाद हत्याकांड की जांच में जुट गई.
एसपी डॉ. कौस्तुभ ने नौतनवा सीओ अजय सिंह चौहान के नेतृत्व में परसामलिक थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक के अलावा क्राइम ब्रांच, स्वाट टीम व सर्विलांस सेल को जांच में लगा दिया इसके चलते चौथे दिन ही पुलिस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने बतााया कि प्रेमिका की शादी के बाद आदित्या हैदराबाद से रवाना हुआ था. परसामलिक थाना पुलिस ने आदित्य के मोबाइल फोन का काल डिटेल निकाला. इस जांच में पुलिस को अहम सुराग मिले.
10 मई को आदित्य ने एक मोबाइल नंबर पर पचास बार कॉल किया था. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि जिस नंबर पर आदित्य लगातार फोन कर रहा था. वह गांव की एक युवती का नंबर निकला. उस युवती की शादी बीते 10 मई को हुई थी. इसके बाद पुलिस के जांच में वह युवती और उसके परिजन आ गए. पुलिस की पूछताछ में यह पता चला कि प्रेमिका की शादी होने की जानकारी मिलते ही आदित्य हैदराबाद से अपने गांव के लिए निकल गया था. वह 12 मई की रात में ही गांव आ गया था. लेकिन वह अपने घर जाने के बजाय सीधे प्रेमिका के घर पहुंच गया.यह बात युवती के परिजनों को नागवार लगी. इसके बाद युवती के परिजनों ने आदित्य की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
आदित्य की हत्या करने के बाद परिजन उसके शव को रात के अंधेरे में गांव के बाहर काली मंदिर के परिसर में फेंककर फरार हो गए. इसके साथ ही उसका कपड़ा बदलकर वहीं एक झाड़ी में फेंक दिया. पुख्ता सबूत मिलने के पुलिस ने मंगलवार को हत्यारोपित रमेश यादव (41) और राधेश्याम यादव (45 ) को गिरफ्तार कर लिया. इसमें से एक युवती का पिता व दूसरे बड़े पिता हैं. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. परसामलिक थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक ने बताया कि आदित्य साहनी मर्डर केस प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में मुस्लिम धर्मगुरु की आपत्तिजनक तस्वीर के बाद बवाल, सात थानों की पुलिस तैनात