महाराजगंज:यूपी में रविवार को दो भीषण सड़क हादसा हो गया. महाराजगंज जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि अलीगढ़ जनपद के अकराबाद थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
महाराजगंज के सदर थाना क्षेत्र में महराजगंज-फरेंदा NH-730 मार्ग के चौपरियां में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए महाराजगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने 2 युवकों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान शिवम वर्मा व अविनाश प्रजापति के रूप में की. पुलिस ने बताया कि शिवम नगर पालिका परिषद महराजगंज के अमरूतिया व अविनाश प्रजापति आजाद नगर वार्ड का रहने वाला था. मृतक युवकों के परिजनों को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिला अस्पताल के डॉ. उमेश कुमार मौर्या ने बताया कि मृतकों की उम्र 25 से 26 साल के बीच है.