लखनऊ :राजधानी लखनऊ की निगोहा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों को गिरफ्तार किया है.राजधानी लखनऊ की निगोहा थाना क्षेत्र में बैंक में से पैसे ले जा रही महिला को लुटेरों ने लूट लिया था. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लुटेरों को महज कुछ ही वक्त में धर दबोचा है.
लखनऊ: सीसीटीवी की मदद से सुलझा लूट का केस, आरोपी गिरफ्तार
राजधानी में लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है. लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र स्थित बैंक से पैसे निकालकर घर जा रही महिला और उसके बच्चे से 20 हजार के लूट की घटना में दो आरोपियों को पुलिस ने लूट की राशि के साथ गिरफ्तार किया है.
गिरफ्त में लूटेरे
2 अप्रैल की शाम एक बुजुर्ग महिला अपने लड़के के साथ बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रही थी. जिसका पीछा कर बाइक सवार लुटेरों ने 20 हजार की रकम लूट ली. पहले तो लूटेरों ने बैंक में मददगार बन महिला की मदद की, उसके बाद घात लगाकर महिला की रकम लूट ली. पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी की मदद से लुटेरों की पहचान कर 24 घंटे में ही लुटेरों की गिरफ्तारी कर ली है.
इनके पास से लूट की रकम के साथ साथ दो अवैध असलहा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. दोनों अपराधियों को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को अरेस्ट कर जेल भेजा.