उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका की बेवफाई नहीं सहन कर सका प्रेमी, फेसबुक लाइव आकर काट लिया अपना गला - lover commits suicide

फेसबुक लाइव आकर प्रेमी की आत्महत्या
फेसबुक लाइव आकर प्रेमी की आत्महत्या

By

Published : Nov 9, 2022, 11:30 AM IST

Updated : Nov 9, 2022, 4:21 PM IST

11:23 November 09

महराजगंजः में प्रेमी ने फेसबुक लाइव पर आकर गैलेंडर मशीन से अपना गला काट लिया (lover commits suicide). बताया जा रहा है कि प्रेमिका से बात नहीं होने पर प्रेमी ने ये खौफनाक कदम उठाया, जिससे युवक की हालत गंभीर है. पुरंदरपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि प्रकरण की पूरी जानकारी है. सूचना पाकर उसके परिजन हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं. इस मामले में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार, महाराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के निवासी शैलेश हैदराबाद में नौकरी करता है. हैदराबाद में ही उसने प्रेम प्रसंग में आहत होकर आत्महत्या की कोशिश की. बताया जा रहा है कि प्रेमिका की शादी कहीं और तय हों जाने के बाद दुखी प्रेमी ने फेसबुक पर लाइव आकर गैलेंडर मशीन से खुद का गला काट डाला. फेसबुक लाइव पर गला काटने की घटना को देखते ही उसके जानने वालों में हड़कंप मच गया. युवक के फेसबुक फ्रेंड ने आनन-फानन में परिजनों को इसकी सूचना दी. युवक का इलाज हैदराबाद के एक अस्पताल में चल रहा है.

महाराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के निवासी शैलेश ने प्रेम प्रसंग में आहत होकर आत्महत्या की कोशिश की. बताया जा रहा है कि प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो जाने के बाद आहत प्रेमी ने फेसबुक पर उसकी बेवफाई के पोस्ट डालना शुरू कर दिया. इसके बाद फेसबुक पर लाइव आकर गैलेंडर मशीन से खुद का गला काट डाला. फेसबुक लाइव पर गला काटने की घटना को देखते ही उसके जानने वालों में हड़कंप मच गया.

युवक के फेसबुक फ्रेंड ने आनन-फानन में परिजनों को इसकी सूचना दी. फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. शैलेश हैदराबाद में काम करने गया था. इसी बीच प्रेमिका के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी है, जिसकी जानकारी प्रेमी को हो गई. इसके बाद युवक ने हैदराबाद से प्रेमिका से संपर्क साधने की कोशिश की. जब संपर्क नही हुआ तो उसने फेसबुक पर लाइव आकर अपना गला काट लिया.

ये भी पढ़ेंःबाल झड़ने से निराश युवक ने लगाई फांसी लगा, सुसाइड नोट में डॉक्टर पर लगाया आरोप

Last Updated : Nov 9, 2022, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details