महराजगंज:श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परतावल चौराहे पर सब्जियों से लदी एक ट्रक पलट गई. ट्रक के पलटने पर सब्जियों के भीतर छिपाकर लाई जा रही शराब की पेटियां बरामद हुई. हरियाणा की शराब अवैध तरीके से यूपी के रास्ते बिहार पहुंचाई जा रही थी.
महाराजगंज में शराब की तस्करी का भंडाफोड़ - महाराजगंज में शराब की तस्करी
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में शराब की तस्करी का मामला सामने आया है. सब्जियों से लदी ट्रक के पलट जाने पर उसमें छिपी शराब की पेटियां हुई बरामद.
आशुतोष शुक्ल, एएसपी
इसे भी पढ़ें:-महराजगंज में मानव तस्करी रोकने की कवायद, SSB से मिली पुलिस
बताया जा रहा है कि ट्रक में एक अजीब तरह का लोहे का तहखाना बना था, जिसको लेकर पुलिस सकते में आ गई. जब गैस कटर से उस तहखाने को काटा गया तो, उसमें करीब 200 शराब की पेटियां पड़ी हुई थी. करीब छह हजार से अधिक हरियाणा की शराब बरामद हुई.