उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: झाड़ियों में फंसे तेंदुए का रेंजरों ने किया सफल रेस्क्यू - तेंदुए का मेडिकल परीक्षण

यूपी के महराजगंज के निचलौल रेंज के जंगल में एक तेंदुआ झाड़ी में फंस गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से तेंदुए को जाल और पिंजड़े के जरिए पकड़कर निकाला.

etv bharat
तेंदुए का रेंजरों ने किया सफल रेस्क्यू.

By

Published : Feb 9, 2020, 10:37 AM IST

महराजगंज:निचलौल रेंज के गंडक बीट जंगल में शनिवार को एक तेंदुआ झाड़ी में फंस गया. तेंदुए को झाड़ी में फंसा देखकर वनकर्मियों ने निचलौल रेंजर को सूचना दी. सूचना पाकर डीएफओ, एसडीओ और वनकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों की मदद से तेंदुए को जाल और पिंजड़े के जरिए पकड़कर निकाला और निचलौल रेंज ले गए. इस दौरान वनकर्मियों को कई घंटों तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

तेंदुए का रेंजरों ने किया सफल रेस्क्यू.

वनकर्मियों ने जाल में फंसाकर तेंदुए को किया कैद

कलनही खुर्द गांव के सामने जंगल में तेंदुए की सूचना पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल रहा. वहीं वनकर्मियों ने जाल से तेंदुए को पकड़कर बेंत से बाहर निकालने के लिए ग्रामीणों की मदद ली. पिंजरे में कैद तेंदुए को पानी और खाने-पीने का सामान दिया गया.

तेंदुए को पिंजड़े में कैद कर निचलौल रेंज ऑफिस लाया गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण किया गया. बताया जा रहा है कि तेंदुए का पैर किसी तार के सहारे झाड़ियों में फंस गया था, जिसकी वजह से वह दहाड़ रहा था. वहीं रेंजर का कहना है कि स्वस्थ होने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details