महराजगंजः जिले के ठूठीबारी क्षेत्र के मधवलिया वन रेंज से सटे किशनपुर गांव में सोमवार सुबह तेंदुआ एक व्यक्ति के घर घुस गया. तेंदुआ ने हमला कर एक पुत्री और पिता को घायल कर दिया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है. गांव में तेंदुआ के हमले से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
बता दें कि एक तेंदुआ शिकार की तलाश में जंगल से कोतवाली ठूठीबारी क्षेत्र के किशुनपुर गांव निवासी सुबास मद्देशिया (45) के घर में घुस गया. कुछ देर बाद तेंदुआ घर के पीछे केले के पास चारपाई पर सोई बेटी अंबिका (18) के पास पहुंच गया. चारपाई पर सोई अंबिका ने पास में अचानक तेंदुए को देखकर बचाने के लिए शोर मचाने लगी. तभी तेदुएं ने अंबिका पर हमला बोल दिया. वहीं, बेटी अंबिका चिल्लाने की आवाज सुन मौके पर पहुंचे पिता सुबास पर भी तेंदुए ने हमला बोल दिया. इसके बाद तेंदुआ पास स्थित टावर के चारदीवारी के अंदर घुस कर छिप गया.