उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: प्राचीन लेहड़ा देवी मंदिर के खुले कपाट, दर्शन करने पहुंचे भक्त

यूपी के महराजगंज में सोमवार को प्राचीन लेहड़ा देवी मंदिर का कपाट खोल दिया गया है. विभिन्न स्थानों से आये भक्तों ने मां दुर्गा का सोशल डिस्टेंसिग के साथ दर्शन पूजन किया.

etv bharat
प्राचीन लेहड़ा देवी मंदिर.

By

Published : Jun 8, 2020, 2:57 PM IST

महराजगंज: जिले के प्राचीन लेहड़ा देवी मंदिर का कपाट खुल चुका है. सोमवार को विभिन्न स्थानों से आये भक्तों ने मां दुर्गा का सोशल डिस्टेंसिग के साथ दर्शन पूजन किया. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को सैनिटाइज कर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उन्हें मंदिर में प्रवेश दिया गया.

लगभग तीन माह से भगवान के दर्शन के लिए तरस रहे भक्तों की मुराद सोमवार को पूरी हुई. सरकार के आदेश के बाद सुबह प्राचीन आद्रवन लेहड़ा देवी मंदिर का भी कपाट खोला गया. इसके पहले पूरे मंदिर को सैनिटाइज कराया गया. मंदिर में प्रवेश करने से पहले श्रद्धालुओं को गेट पर सैनिटाइज किया जा रहा है. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए प्रवेश दिया जा रहा है. सोमवार को मंदिर का कपाट खुलते ही विभिन्न स्थानों से आए श्रद्धालुओं ने मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिग के साथ मां दुर्गा का दर्शन- पूजन किया. मंदिर के व्यवस्थापक द्वारा सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखने के लिए जगह-जगह गोले बनाए गए हैं.

मंदिर के आचार्य संतोष पांडेय ने बताया कि सभी भक्तों को मंदिर में मास्क पहनकर आने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मंदिर के बाहर नल के पास साबुन से हाथ धोकर आने के लिए कहा जा रहा है. मंदिर में एक बार में सिर्फ पांच भक्तों को प्रवेश दिया जा रहा है. मंदिर में रखी मूर्तियों को स्पर्श करने पर रोक लगा दी गई है. किसी भी प्रकार का कोई प्रसाद नहीं बांटा जा रहा है. उन्होने कहा की इस मंदिर में आने वाले सभी भक्तों की मुराद पूरी हो जाती है. इसलिए यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती है. भीड़ को रोकने के लिए पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details