उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: पुलिस ने किया युवक की हत्या का खुलासा, बीजेपी विधायक ने उठाए सवाल

यूपी के महराजगंज में हुई युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने बीते दिनों किया था. अब स्थानीय बीजेपी विधायक और गिरफ्तार बाप-बेटे के परिजन पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं.

etv bharat
पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल.

By

Published : Jan 30, 2020, 1:40 AM IST

महराजगंज: 4 अक्टूबर को जिले में हुई एक हत्या के खुलासे के बाद स्थानीय बीजेपी विधायक और गिरफ्तार बाप-बेटे के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं. बृजमनगंज थाना क्षेत्र के शिवालय पोखरा में मिली युवक सुनील की हत्या का पुलिस ने 28 तारीख को खुलासा कर आरोपी बाप और बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं इस पूरे मामले में बीजेपी विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने पुलिस पर फर्जी तरीके से हत्या का खुलासा करने का आरोप लगाया है. विधायक ने अधिकारियों से मामले की जांच करने की बात कही है.

परिजनों ने उठाए पुलिस की कार्रवाई पर सवाल.

चार महीने पहले हुई थी हत्या
बृजमनगंज में एक युवक सुनील की हत्या के बाद शव को पोखरे में फेंक दिया गया था. पुलिस ने करीब चार महीने बाद इस घटना का खुलासा करते हुए बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया. एएसपी ने बताया आपसी विवाद में दोनों में बहस हुई. इस बीच मारपीट भी हुई, जिसमें चोट लगने पर युवक की जान चली गई. हांलाकि पिता-पुत्र लगातार खुद को बेगुनाह बता रहे थे.

विधायक ने थानेदार को लगाई फटकार
बुधवार को फरेंदा से बीजेपी विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने पीड़ित परिजनों के घर जाकर उनका हाल जाना. इसके बाद उन्होंने थानेदार विनोद राय को बुलाकर घटना के गलत खुलासे के लिए हिदायत दी. विधायक ने कहा कि अपर पुलिस अधीक्षक और एसओ दोनों की भूमिका की जांच कराउंगा. डीआईजी-आइजी से तगमा लेने के लिए फर्जी खुलासे के आरोप लगाते हुए उन्होंने थानेदार को फटकार लगाई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल
फिलहाल इस पूरे मामले में आलाधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. एक ओर पुलिस साक्ष्य के आधार पर खुलासा करने की बात कर रही है. वहीं स्थानीय विधायक और गिरफ्तार लोगों के परिजन पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details