महराजगंज: जिले के एक अधिवक्ता ने फिल्म सड़क-2 से आहत होकर सीजेएम कोर्ट में फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट, निर्माता निर्देशक मुकेश भट्ट और महेश भट्ट के खिलाफ परिवाद दाखिल किया है. अधिवक्ता को न्यायालय में बयान दर्ज कराने के लिए 8 सितंबर को बुलाया गया है.
महराजगंज: अधिवक्ता ने अभिनेत्री आलिया भट्ट पर न्यायालय में दाखिल किया परिवाद - अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक अधिवक्ता ने आने वाली फिल्म सड़क-2 की अभिनेत्री आलियी भट्ट निर्माता निर्देशक मुकेश भट्ट और महेश भट्ट के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराया है. सीजेएम कोर्ट ने अधिवक्ता को आठ सितंबर का समय दिया है.
![महराजगंज: अधिवक्ता ने अभिनेत्री आलिया भट्ट पर न्यायालय में दाखिल किया परिवाद अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म सड़क-2 से आहत अधिवक्ता ने न्यायालय में दाखिल किया परिवाद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:27:51:1594227471-up-mah-01-a-lawyer-hurt-by-the-film-road-2-filed-a-complaint-in-the-court-dry-7209013-08072020222107-0807f-03739-1051.jpg)
फिल्म सड़क-2 की अभिनेत्री आलिया भट्ट, निर्माता निर्देशक मुकेश भट्ट और महेश भट्ट के खिलाफ महराजगंज के अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है. अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने फिल्म सड़क-2 के जरिए धार्मिक भावनाओं को आहत करने का फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट, महेश भट्ट और मुकेश भट्ट पर गंभीर आरोप लगाया है. इसे लेकर के अधिवक्ता ने धारा 295 (ए) और 120 बी आईपीसी के तहत महराजगंज न्यायालय में एक परिवाद दाखिल किया है. अधिवक्ता ने न्यायलय में शिकायत दर्ज कराने से पहले अपना प्रार्थना पत्र लेकर सदर कोतवाली गये थे. लेकिन सदर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया.