बातचीत करतीं संवाददाता अपर्णा शुक्ला लखनऊ : राजधानी के सभी जिला अस्पतालों में सोमवार को मरीजों की संख्या काफी अधिक देखने को मिली. लगभग सभी अस्पतालों में अनाउंसमेंट हो रहा है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. ऐसे में अस्पतालों में एक तरफ कुछ लोग मास्क लगाए हुए दिखाई दिए तो वहीं कुछ लोग इन तमाम बातों को नजरअंदाज करते हुए दिखाई दिए. इसके अलावा कुछ लोगों को तो इस बात की जानकारी ही नहीं है कि प्रदेश में कोविड-19 के नए वेरिएंट बीएफ-7 को लेकर अलर्ट जारी है.
हजरतगंज के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल (Hazratganj Civil Hospital) में सोमवार को मरीजों की संख्या काफी ज्यादा रही. अस्पताल की ओपीडी में दिखाने आए कुछ लोगों के अलावा ओपीडी में डॉक्टर से लेकर कर्मचारी सभी मास्क का इस्तेमाल कर रहे रहे हैं. इस दौरान अस्पताल के सीएमएस डॉ आरपी सिंह ने बातचीत के दौरान कहा कि अस्पताल में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन हो रहा है. लगातार अनाउंसमेंट हो रहा है कि जो भी मरीज व तीमारदार अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे हैं मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सावधानी बरतने के लिए कहें. उन्होंने कहा कि सोमवार को अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी ज्यादा होती है.
उन्होंने बताया कि अस्पताल में आइसोलेशन के 30 बेड हैं, जिसमें 15 अति गंभीर मरीज के हैं. अभी ऊपर वाले वार्ड में ऑक्सीजन पाइप लाइन नहीं बिछी है. अगले हफ्ते तक पाइप लाइन का काम पूरा हो जाएगा. अभी फिलहाल ऑक्सीजन सिलेंडर से मरीज को ऑक्सीजन दी जा रही है. जल्द ही यह सारे काम पूरे हो जाएंगे, ताकि अगर स्थिति खराब होती है तो जो मरीज इलाज के लिए यहां पहुंचें उसे तुरंत बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके. उन्होंने बताया कि रोजाना के मुकाबले आज अधिक मरीज आए हैं. सभी ओपीडी में जोड़कर लगभग दो हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे.
बलरामपुर जिला अस्पताल (Balrampur District Hospital) में रोजाना के मुकाबले सोमवार को अस्पताल की ओपीडी में काफी ज्यादा भीड़ रही. सभी ओपीडी में मिलाकर कुल 3000 (नए पुराने सभी मरीज) इलाज के लिए पहुंचे. अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अस्पताल में हो रहा है. अस्पताल के कर्मचारी भी लोगों को यह जागरूक कर रहे हैं कि एक बार फिर से सावधानी बरतने की जरूरत है, वहीं आपको बता दें कि अस्पताल में कुछ लोग बिना मास्क के दिखाई दिए, जबकि अस्पताल के डॉक्टर-कर्मचारी व नर्स ओपीडी के दौरान मास्क का इस्तेमाल करते हुए दिखे.
यह भी पढ़ें : प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में होगी मॉकड्रिल, सभी उपकरणों की होगी जांच