उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: ग्रामसभा की जमीन पर अवैध कब्जा, पंचायत भवन के निर्माण में आ रही बाधा - महराजगंज समाचार

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा होने से सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन के निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही है. राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा रोकने में नाकामयाब है. इसके कारण ग्राम सभा की ज्यादातर जमीनों पर अवैध रूप से लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है.

ग्राम सभा की जमीनों पर अवैध कब्जा
ग्राम सभा की जमीनों पर अवैध कब्जा

By

Published : Aug 27, 2020, 4:40 AM IST

महराजगंज:जिले में ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा होने से सरकारी भवनों के निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही है. सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को रोकने के लिए जिले के सभी गांवों में राजस्व कर्मियों की तैनाती की गई है. इसके बावजूद गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा थमने का नाम नहीं ले रहा है.

सरकार द्वारा जिले के सभी गांवों में सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं कुछ गांवों में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा होने से सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा है. पनियरा ब्लॉक की ग्रामसभा कनैइला में सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है. इस वजह से पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय का निर्माण नहीं हो पा रहा है.

इस बारे में ग्राम पंचायत अधिकारी रामनयन वर्मा ने बताया कि सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन के निर्माण के लिए ग्रामसभा में सरकारी जमीन पर सीमांकन कराया गया, लेकिन गांव के कुछ लोगों द्वारा जमीन पर निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है, जिसके कारण न तो सामुदायिक शौचालय का निर्माण हो पा रहा है और न ही पंचायत भवन का. सरकारी जमीन पर अवैध रूप से हुए कब्जे को हटाने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन आज तक सरकारी जमीन से अवैध कब्जा नहीं हटवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details