महराजगंज: जिले के निचलौल थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां महिला ने ससुर पर शारीरिक संबंध बनाने का प्रस्ताव रखने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि उसका पति मंदबुद्धि है, जिसका ससुर फायदा उठाने का प्रयास कर रहा है. फिलहाल, महिला को घर से निकाल दिया गया है. पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है.
महराजगंज: महिला का आरोप, शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार तो ससुर ने घर से निकाला - क्राइम न्यूज
महराजगंज जिले में ससुरालवालों ने बहू को घर से निकाल दिया. बहू का आरोप है कि ससुर शारीरिक संबंध बनाना चाहता था. पीड़ित महिला ने शासन-प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़िता ने बताया कि साल 2011 में उसकी शादी हुई थी. उसके पति मंदबुद्धि हैं, जिसका फायदा उठाते हुए उसके ससुर ने शारीरिक संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा. महिला ने प्रस्ताव ठुकरा दिया, जिसके बाद पीड़िता को उसके ससुरालवालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. शादी के एक साल बाद उसे घर से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया, जिसके बाद से वह लगातार दफ्तरों के चक्कर काट रही हैं. उसका कहना है कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती हैं. साथ ही ससुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है.