महराजगंज: जिले में सेक्स रैकेट कांड का खुलासा के बाद महराजगंज पुलिस जहां पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. मंगलवार को कोठीभार थाना क्षेत्र के बलूवही धूस स्थित एक आर्केस्ट्रा संचालक घर शाम को चाइल्ड लाइन निचलौल और बाल संरक्षण अधिकारीयों की संयुक्त टीम ने छापेमारी किया, जहां पर नेपाल से अपहृत एक किशोरी को बरामद किया. किशोरी को चाइल्ड लाइन ने अपने कब्जे में लेते हुए आर्केस्टा संचालक के खिलाफ कोठीभार थाने में तहरीर दी.
महराजगंज: आर्केस्ट्रा संचालक के घर से बरामद हुई नेपाल से अपहृत किशोरी - महराजगंज पुलिस
उत्तर प्रदेश की महराजगंज पुलिस ने चाइल्ड लाइन निचलौल और बाल संरक्षण अधिकारियों की संयुक्त टीम ने एक आर्केस्ट्रा संचालक के घर छापेमारी की. जहां पर नेपाल से अपहृत किशोरी को बरामद किया गया.
बाल संरक्षण अधिकारी जकी अहमद व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिग के प्रभारी सगीर अहमद ने बताया कि किशोरी को नेपाल से लाकर भारत में बेचा गया था. जानकारी होने पर मंगलवार को टीम सीधे आर्केस्ट्रा संचालक राजकुमार के घर पहुंची. छापेमारी के दौरान नाबालिग लड़की संचालक के घर से बरामद हो गई, लेकिन राजकुमार मौके से फरार हो गया. उसके खिलाफ कोठीभार पुलिस में तहरीर दी गई है.
बरामद किशोरी को बाल संरक्षण केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजा गया है. स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे नेपाल भेज दिया जाएगा. फिलहाल नाबालिग लड़की को किसने बेचा, वह आर्केस्ट्रा संचालक के पास कैसे पहुंची, इन बिदुओं की जांच की जा रही है.