महाराजगंजः केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं की सफलता की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने को लिए बुधवार को जन विश्वास यात्रा महाराजगंज पहुंची.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के नेतृत्व में कुशीनगर से महाराजगंज जनपद में पहुंची. इस यात्रा का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया और आगामी चुनाव के लिए जनसमर्थन मांगा गया.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने यह जानकारी दी.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने पौने पांच साल काम किया है. उस काम को लोगों को बताना और जनता का आशीर्वाद लेकर एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनानी है.
ये भी पढ़ेंः कानपुर में बीजेपी की गाड़ी में तोड़फोड़ का मामला, पांच सपा नेता पार्टी से निष्कासित
पीएम मोदी और सीएम योगी की सरकार ने जो वादा किया उसे पूरा किया. निश्चित रूप से सरकार का जो सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास नारा था उसे साकार किया गया है.
समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का काम किया है. जन विश्वास यात्रा में जिस तरह से आप लोगों का समर्थन मिला है इसे देखते हुए निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पहले से ज्यादा सीटें लेकर आएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप