उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुषमा ने 21 साल में की 11 हजार बच्चों की मदद - महिला सशक्तिकरण का उदाहरण सुषमा मौर्या

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले स्थित जलालपुर गढ़हर गांव निवासी समाजसेवी सुषमा मौर्या पिछले 21 साल में 11 हजार से ज्यादा कैंसर पीड़ित बच्चों का नि:शुल्क इलाज करा चुकी हैं. आज के दौर में सुषमा नारी सशक्तिकरण के लिए एक मिसाल हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से अपने अनुभव साझा किए हैं.

maharajganj news
जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सुषमा मौर्या से बातचीत.

By

Published : Feb 1, 2021, 9:56 AM IST

महराजगंज: जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और समाजसेवी सुषमा मौर्या रविवार को मुंबई से महाराजगंज के दौरे पर आयीं. यहां उन्होंने पनियरा इलाके में में जन विकास मंच द्वारा आयोजित कबड्डी-बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि वे पिछले 21 साल में 11 हजार से ज्यादा कैंसर पीड़ित बच्चों का नि:शुल्क इलाज करा चुकी हैं और 485 मेडिकल कैंप लगाकर नि:शुल्क दवाएं वितरित कराकर जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाई है.

जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सुषमा मौर्या से बातचीत.

नारी सशक्तिकरण के लिए मिसाल बनीं सुषमा
जौनपुर जिले के जलालपुर गढ़हर गांव निवासी सुषमा मौर्या महिला सशक्तिकरण के लिए एक बड़ा उदाहरण हैं. वो महिला उत्पीड़न, महिलाओं, बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार और दुष्कर्म के खिलाफ समय-समय पर आवाज उठाने का काम किया है. उन्होंने अब तक 47 दुष्कर्म के दोषियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. वहीं कोरोना काल के दौरान मुंबई में प्रतिदिन 36 सौ फूड पैकेट वितरित कराए और जरूरतमंदों को राशन पहुंचाया. इतना ही नहीं उन्होंने गैर प्रांतों के मुंबई में फंसे मजदूरों को उनके गृह राज्य भेजने की भी व्यवस्था कराई.

महराजगंज के कैंसर पीड़ित मरीजों का होगा नि:शुल्क इलाज
जन विकास मंच के माध्यम से सुषमा मौर्य ने कहा कि महाराजगंज जिले के भी कैंसर पीड़ितों का निशुल्क इलाज कराएंगी. ऐसे लोग जन विकास मंच के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं. मुंबई आने पर इलाज के साथ-साथ रहने खाने पीने की पूरी व्यवस्था निशुल्क कराई जाएगी. उन्होंने कबड्डी और बैडमिंटन के खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details