उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज में ग्रामीणों की शिकायत पर मनरेगा में भ्रष्टाचार की हुई जांच

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में ग्रामीणों की शिकायत पर मनरेगा में हुए भ्रष्टाचार की जांच की गई. जांच के दौरान अधिकारियों द्वारा मौके पर हुए कार्यों का निरीक्षण भी किया गया. साथ ही मनरेगा मजदूरों का बयान लिया गया.

etv bharat
मनरेगा में भ्रष्टाचार की हुई जांच.

By

Published : Sep 19, 2020, 5:43 PM IST

महराजगंज: जिले के पनियरा ब्लॉक के ग्राम सभा बड़वार गांव के ग्रामीणों ने मनरेगा में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी. इस पर अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि गांव में विकास कार्यों के नाम पर मनरेगा से आधा-अधूरा कार्य कराकर पूरे धन का भुगतान करा लिया गया है. उन मजदूरों के नाम से भी पैसा निकाला गया है, जो आज तक कार्यस्थल पर काम करने के लिए नहीं गए.

खंड विकास अधिकारी पनियरा के आदेश पर अवर अभियंता लघु सिंचाई जगदीश नारायण शर्मा और ब्लॉक तकनीकी सहायक विनोद पुलिस बल के साथ कार्य स्थल पर पहुंचे. शिकायतकर्ताओं की बात सुनने के बाद विकास कार्यों के नाम पर हुए भ्रष्टाचार की जांच की. मजदूरों का बयान लिया गया.

शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि गांव के मनरेगा मजदूर गया सिंह का देहान्त हो गया. इसके बाद भी उनके नाम पर 7 जुलाई 2019 तक मनरेगा मजदूरी का भुगतान किया गया. इसी तरह से गांव के ही दुधई, नारद, रामकेश, सिब्बन सिंह, रामाज्ञा, रामआशिष और मिठाई सिंह पर आरोप है कि मनरेगा में किसी भी कार्य स्थल पर इन लोगों ने काम नहीं किया है, जबकि इन लोगों के नाम से मनरेगा मजदूरी निकाल ली गई.

वहीं ग्राम रोजगार सेवक अजय शर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ताओं का आरोप बेबुनियाद है, जिस मनरेगा मजदूर ने 7 जुलाई 2019 तक काम किया है, उसकी मृत्यु 25 अक्तूबर 2019 को हुई. साक्ष्य के तौर पर उनके पास मृत्यु प्रमाण पत्र है. किसी भी मृतक मनरेगा मजदूर के नाम पर भुगतान नहीं किया गया है.

अवर अभियंता लघु सिंचाई जगदीश नारायण शर्मा ने जांच के बाद बताया कि गांव के लोगों ने मनरेगा में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग की थी. इसके क्रम में पुलिस बल के साथ उन सभी शिकायतों की जांच की गई. मनरेगा मजदूरों का बयान भी लिया गया है. जांच रिपोर्ट शीघ्र खंड विकास अधिकारी को सौंप दी जाएगी. इसके बाद जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details