उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: कोरोना से निपटने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर लगा जांच शिविर, DM ने लिया जायजा - Screening of tourists

कोरोना वायरस के कहर से निपटने के लिए भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर जांच शिविर लगाया गया है. डीएम उज्ज्वल कुमार ने बताया कि विदेशों से आने वाले पर्यटकों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

etv bharat
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर लगे जांच शिविर का निरीक्षण करते डीएम

By

Published : Mar 5, 2020, 10:03 AM IST

महराजगंज:चीन में फैले कोरोना वायरस ने भारत में भी दहशत फैला रखी है, जिसको लेकर अलर्ट जारी है. वहीं संदिग्ध मरीजों को लेकर जांच और सतर्कता बरती जा रही है. इस गंभीर बीमारी को देखते हुए भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर जांच शिविर लगाया गया है.

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर लगे जांच शिविर का डीएम ने किया निरीक्षण

कोरोना को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक

जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर पहुंचकर जांच शिविर का निरीक्षण किया और वहां चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. कोरोना को लेकर सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की. डीएम ने विदेशी पर्यटकों से मिलते समय मास्क लगाने और हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करने के निर्देश दिए.

नेपाल से आने वाले विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग की जा रही है. उनसे पूछा जा रहा है कि वह किस देश से यात्रा करके आ रहे हैं. कहीं उनको कोरोना वायरस के लक्षण तो नहीं है. अब तक 24,792 लोगों की बॉर्डर पर स्क्रीनिंग की गई है, लेकिन किसी में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए.

-उज्ज्वल कुमार,डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details