महराजगंज:जिले में कोरोना वायरस को लेकर भारत नेपाल सीमा को हाई अलर्ट पर रखा गया है. वहीं चीन से लौटे एक युवक का ब्लड सैंपल लिए जाने से जिले में सभी एहतियात बरत रहे हैं. इस दौरान भारत नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां, एसएसबी के अधिकारी समेत आलाधिकारी लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक भी कर रहे हैं.
कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट. कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट
कोरोना वायरस को लेकर जहां एयरपोर्ट पर अलर्ट किया गया है. महराजंगज के भारत नेपाल सीमा पर भी अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि भारत नेपाल के सोनौली सीमा से प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक नेपाल के रास्ते भारत मे प्रवेश करते हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम बॉर्डर पर कैम्पेनिंग कर नेपाल से आने वालों लोगों पर विशेष निगरानी रखी है.
डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
ऐसे लोगों को चिन्हित भी किया जा रहा है, जो विगत कुछ दिनों में चीन की यात्रा करके वापस लौटे हैं. कोरोना वायरस को लेकर डीएम ने जिले भर के अधिकारियों के साथ बैठक कर नेपाल से आने वाले पर्यटकों की जांच पड़ताल कर रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए. इस दौरान भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां, एसएसबी के अधिकारी, पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश हैं.
संदिग्ध युवक के लिए गए ब्लड सैंपल
महराजगंज जिला सयुक्त चिकित्सालय में एक वार्ड बनाकर चिन्हित लोगों को वार्ड में रखने की व्यवस्था बनाई गई है. साथ ही अभी हाल ही में चीन से वापस अपने घर लौटे आसिफ़ को एहतियात के तौर पर जिला अस्पताल में भर्ती कर ब्लड सैंपल को पुणे भेजा गया था. जांच में ब्लड सैंपल निगेटिव पाया गया, जिससे आसिफ और उनके परिजनों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें:-लखीमपुर खीरी: कोरोना वायरस को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट