उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारतीय राजदूत ने किया सोनौली सीमा का निरीक्षण, दिए चौकसी बढ़ाने के निर्देश - महराजगंज में सोनौली सीमा

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की सोनौली सीमा का भारतीय राजदूत ने निरीक्षण किया. इस दौरान भारत-नेपाल के अधिकारी और सुरक्षा जवान भी मौजूद रहे.

etv bharat
सोनौली सीमा का भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने किया निरीक्षण.

By

Published : Aug 26, 2020, 4:12 AM IST

महराजगंज: भारत-नेपाल की सीमा सोनौली बार्डर का भारतीय राजदूत ने निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों देशों के अधिकारियों और सुरक्षा बलों को आपसी समन्वय बनाकर सीमा पर कार्य करने पर जोर दिया गया. राजदूत ने नो मैंस लैंड पर लगे पिलर का भी निरीक्षण कर सीमा पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए.

जिले की सोनौली सीमा भारत-नेपाल का बार्डर है. दिल्ली से काठमांडू जा रहे भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने मंगलवार को सोनौली बॉर्डर का निरीक्षण किया. भारतीय राजदूत के सोनौली बॉर्डर पर पहुंचते ही दोनों देशों के अधिकारियों और सुरक्षा बलों ने स्वागत किया. राजदूत विनय मोहन क्वात्रा मंगलवार को हवाई जहाज से दिल्ली से गोरखपुर पहुंचे थे. जहां से सड़क मार्ग होते हुए काठमांडू जाते समय सीमा पर तैनात एसएसबी और नेपाल प्रहरी दल के जवानों से मुलाकात की. उन्होंने दोनों देशों के अधिकारियों से आपसी संबंध के साथ काम करने को कहा. उन्होंने नो मैंस लैंड पर लगे पिलरों का निरीक्षण कर सीमा पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए. इसके बाद वह नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गए.

इस दौरान एसएसबी के डीआईजी एमएस अड्डा, सेनानायक मनोज सिंह, सहायक सेनानायक संजय प्रसाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी रणविजय सिंह, सोनौली कोतवाल आशुतोष सिंह, नेपाल कस्टम चीफ रवि पारिख, भारत- नेपाल मैत्री संघ के केंद्रीय सदस्य सिद्धार्थ अग्रवाल मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details