उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Oct 7, 2019, 1:10 PM IST

ETV Bharat / state

महराजगंज: त्योहार को लेकर भारत-नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में विजयदशमी और नवरात्रि के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. त्योहारों पर किसी भी तरह की आतंकी घटना को अंजाम न दिया जा सके इसके लिए बॉर्डर की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा होटलों और बसों की सघन तलाशी ली जा रही.

त्योहार को लेकर भारत नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट.

महराजगंज: जिले में विजयदशमी और नवरात्रि के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. देश में किसी तरह की आतंकी गतिविधियां न हो और त्योहारों को शांति पूर्वक मनाया जा सके इसके लिए पूरे नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

त्योहार को लेकर भारत नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट.

एसएसबी और पुलिस के जवानों द्वारा की जा रही हैसघन तलाशी

एसएसबी और पुलिस के जवानों द्वारा नेपाल से आने वाले की सघन तलाशी ली जा रही है. त्योहारों पर किसी भी तरह की आतंकी घटनाओं को देखते हुए बॉर्डर की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा होटलों और बसों की सघन तलाशी ली जा रही. वहीं सीमा की संवेदनशीलता को देखते हुए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है.

नवरात्रि और विजयदशमी को लेकर सीमा पर एसएसबी के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग की जा रही है. वहीं, आतंकी हमले को लेकर एसएसबी और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और सीमा पर पेट्रोलिंग कर रही है.
-राजू कुमार शाव, पुलिस उपाधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details