उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज में सपा का टिकट न मिलने से निराश प्रत्याशी की तबीयत बिगड़ी, बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर - nirmesh mangal sp ticket

महराजगंज जनपद में नामांकन के आखिरी दिन सदर विधानसभा से पर्चा दाखिल कर बाहर निकल रहे निर्दलीय प्रत्याशी निर्मेश मंगल कलेक्ट्रेट परिसर में ही अचानक मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़े. बताया जा रहा है कि वो समाजवादी पार्टी का टिकट न मिलने के कारण मानसिक रूप से परेशान थे.

UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, UP Election 2022 Prediction, UP Election Results 2022, UP Election 2022 Opinion Poll, UP 2022 Election Campaign highlights, UP Election 2022 live Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, up chunav 2022, UP Election 2022,  up election news in hindi,  up election 2022 district wise, UP Election 2022 Public Opinion, यूपी चुनाव न्यूज, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022
महराजगंज में सपा टिकट प्रत्याशी की तबीयत बिगड़ी

By

Published : Feb 11, 2022, 9:58 PM IST

महराजगंज: नामांकन के अंतिम दिन मुख्यालय पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक प्रत्याशी की हालत अचानक बिगड़ गई. सदर विधानसभा से निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद नामांकन कक्ष से बाहर निकलते ही निर्दलीय निर्मेश मंगल की हालत अचानक बिगड़ गई. बात करते-करते अचानक वो वहीं गिरकर अचेत हो गए. आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के बाद, उन्हें बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया.

वरिष्ठ नेता निर्मेश मंगल सदर विधानसभा से सपा के टिकट के दावेदार थे. यह सीट गठबंधन में सुभासपा के खाते में चली गई. सदर विधानसभा से सपा एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी गठबंधन ने गीता रत्ना को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. इसके बाद नामांकन के अंतिम दिन निर्मेश मंगल नामांकन करने कलक्ट्रेट पहुंचे थे. नामांकन कक्ष से बाहर निकलते ही उनकी तबीयत बिगड़ी, तो वहां अफरा-तफरी मच गई.

निर्मेश मंगल पिछले चार वर्षों से समाजवादी पार्टी में थे. उनको उम्मीद थी कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में उनको समाजवादी पार्टी का टिकट मिल जाएगा. सपा से टिकट नहीं मिलने के कारण निर्मेश काफी दुखी थे. शुक्रवार को उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया. इसके बाद उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी.

ये भी पढ़ें- असदुद्दीन ओवैसी के हमलावरों को हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार...

वहां मौजूद गाड़ी से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया. सीएमएस डॉ. एके राय की नेतृत्व में डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. रंजन कुमार सिंह ने उनका इलाज शुरू किया. बीपी, पल्स के साथ ईसीजी जांच की गई. इलाज करने वाले डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि घबराहट, सीने में दर्द, हाई ब्लड प्रेशर और शुगर बढ़ा था. इलाज के बाद स्थिति में सुधार होने लगा. उन्हें बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. नामांकन के बाद निर्दल प्रत्याशी निर्मेश मंगल की हालत बिगड़ने पर उनके समर्थक परेशान दिखे. जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग और समर्थक पहुंचे थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details