महराजगंज: नामांकन के अंतिम दिन मुख्यालय पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक प्रत्याशी की हालत अचानक बिगड़ गई. सदर विधानसभा से निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद नामांकन कक्ष से बाहर निकलते ही निर्दलीय निर्मेश मंगल की हालत अचानक बिगड़ गई. बात करते-करते अचानक वो वहीं गिरकर अचेत हो गए. आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के बाद, उन्हें बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया.
वरिष्ठ नेता निर्मेश मंगल सदर विधानसभा से सपा के टिकट के दावेदार थे. यह सीट गठबंधन में सुभासपा के खाते में चली गई. सदर विधानसभा से सपा एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी गठबंधन ने गीता रत्ना को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. इसके बाद नामांकन के अंतिम दिन निर्मेश मंगल नामांकन करने कलक्ट्रेट पहुंचे थे. नामांकन कक्ष से बाहर निकलते ही उनकी तबीयत बिगड़ी, तो वहां अफरा-तफरी मच गई.
निर्मेश मंगल पिछले चार वर्षों से समाजवादी पार्टी में थे. उनको उम्मीद थी कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में उनको समाजवादी पार्टी का टिकट मिल जाएगा. सपा से टिकट नहीं मिलने के कारण निर्मेश काफी दुखी थे. शुक्रवार को उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया. इसके बाद उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी.