उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी - Indo Nepal border

महराजगंज में भी भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. पीलीभीत में भारतीय नागरिकों पर नेपाल पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग के बाद इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसी को अलर्ट कर दिया गया है.

सोनौली सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी
सोनौली सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

By

Published : Mar 6, 2021, 6:37 AM IST

महराजगंज: पीलीभीत जिले से लगी इंडो-नेपाल सीमा पर भारतीय नागरिकों पर नेपाल पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग के बाद महराजगंज में भी भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

दरअसल गुरुवार को पीलीभीत में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर भारत की ओर से नेपाल में प्रवेश कर रहे तीन भारतीय युवकों की नेपाल पुलिस से झड़प हो गई थी. जिसके बाद नेपाल पुलिस ने भारतीय युवकों पर फायरिंग कर दी थी. इस घटना में एक भारतीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस घटना के बाद भारत-नेपाल सीमा पर तनाव बढ़ गया है. नेपाल पुलिस की तरफ से फायरिंग किए जाने के बाद सीमावर्तीय क्षेत्रों में रहने वाले भारतीय लोगों में काफी आक्रोश है.

उधर इस घटना के बाद यूपी से लगे सभी भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसी को अलर्ट कर दिया गया है. महराजगंज जिले में सोनौली सीमा पर एसएसबी के जवानों ने पेट्रोलिंग तेज कर दी और सीमा पार कर रहे लोगो से गहनता से जांच और पूछताछ की जा रही है.

प्रतिदिन नेपाल की तरफ से हो रहे विवाद के बाद सोनौली सीमा पर एसएसबी जवानों के साथ डॉग स्क्वायड को भी भी लगाया गया है. वहीं सीसीटीवी कैमरे से भी सरहद पर निगरानी रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details