उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बालू खनन को रोकने गए एसडीएम के साथ बदसलूकी - अवैध बालू का कारोबार

महराजगंज के घूघली, कोठीभार, कोतवाली, निचलौल और सिंदुरिया इलाके में अवैध और ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली बालू का अवैध कारोबार चलता है. इसी को लेकर एसडीएम राम संजीवन मौर्य निरीक्षण करने गए थे. जहां उनके साथ बालू कारोबारियों ने बदसूलकी है.

अवैध बालू खनन का निरीक्षण करते एसडीएम.
अवैध बालू खनन का निरीक्षण करते एसडीएम.

By

Published : Mar 23, 2021, 2:47 AM IST

महराजगंजः जिले में अवैध बालू कारोबारी चोरी भी कर रहे हैं और सीनाजोरी भी कर रहे. ताजा मामला कोठीभार थाना क्षेत्र से है. यहां अवैध बालू की ट्रैक्टर ट्राली पकड़ने गए एसडीएम के साथ बदसलूकी की गई है. अवैध बालू कारोबारियों ने एसडीएम को खदेड़ भी दिया. इस दौरान वहां खड़ी पुलिस मूकदर्शक बनी रही.

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने बना दिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिलाधिकारी ने खनन माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्यवाई की बात कही है, लेकिन जिस तरह जिले के घूघली कोठीभार निचलौल और कोतवाली इलाके से बिहार की ओवरलोडेड ट्रैक्टर ट्रालियां न सिर्फ राजस्व का नुकसान कर रही हैं. बल्कि पुलिस और प्रशासन को खुला चैलेंज भी दे रहे हैं.

जनपद के घूघली, कोठीभार, कोतवाली, निचलौल और सिंदुरिया इलाके में बिहार से अवैध और ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली बालू सुबह से शाम तक धड़ल्ले से ले आकर यहां महंगे दाम पर बेच देते हैं. इसी को लेकर एसडीएम राम संजीवन मौर्य निरीक्षण करने गए थे. ट्रॉली को पकड़कर जैसे ही एसडीएम थाने ले जाने लगे अवैध कारोबारी बवाल करने लगे.

इसे भी पढ़ें- अजीत हत्याकांडः शूटर मुस्तफा उर्फ बंटी गिरफ्तार, ₹50,000 का है इनामी

इन कारोबारियों ने एसडीएम पर परेशान करने और रॉयल्टी पर्ची फाड़ने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. जिलाधिकारी ने बताया कि एसडीएम के साथ जिन लोगों ने बदसलूकी की है. उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं सभी एसडीएम और पुलिस को अवैध खनन पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details