लखनऊ: जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में पति के अवैध संबंध का विरोध करना एक महिला को भारी पड़ गया. जहां पति ने अपनी पत्नी पर तेजाब फेंक दिया (Husband Threw Acid On His Wife). बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति दूसरी शादी के लिए अपनी पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ना चाह रहा था. पत्नी ने जब विरोध किया तो उसने तेजाब फेंक दिया. गंभीर रूप से झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत अभी तक गंभीर बनी हुई है.
मामला जिले के ठाकुरगंज के खिन्नी चौराहा के पास का है. जहां गोपी नाम का शख्स हलवाई का काम करके परिवार का पालन पोषण करता है. 2009 में उसकी शादी दिल्ली के रहने वाली रेनू नाम की युवती से हुआ था. दोनों के तीन बच्चे भी हैं. रेनू का आरोप है कि उसका पति गोपी रात-रात भर एक महिला से बात करता था. जिसे लेकर आए दिन दोनों के बीच विवाद होता था. रेनू ने जब सम्पर्क वालों से जानकारी की तो मालूम हुआ कि उसका पति उसे और उसके बच्चों को छोड़कर उस महिला से शादी रचाने वाला है. इसी बात को लेकर मंगलवार को भी दोनों पति पत्नी के बीच विवाद हुआ. मामला इतना बढ़ गया कि पति ने बाथरूम में रखे तेजाब से पत्नी पर हमला कर दिया और फरार हो गया. तेजाब से रेनू गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
वहीं अगर पिछले 6 सालों में प्रदेश में घटित एसिड अटैक की बात करें तो यह काफी चिंताजनक है. नेशनल क्राइम ब्यूरो रिकार्ड के आकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में जनवरी 2020 तक 240 से ज्यादा महिलाएं एसिड की शिकार हुई हैं.