महराजगंज: जिले की पुलिस ने एक दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा किया है. कोल्हुई थाना क्षेत्र की एक युवती प्राइवेट विद्यालय में शिक्षिका के पद पर तैनात थी. उसी विद्यालय में सिद्धार्थनगर जिले के थाना जोगिया उदयपुर का शिवांश मिश्रा ऑटो चलाता था. ऑटो चालक और शिक्षिका एक दूसरे को प्यार करते थे. 29 फरवरी को शिक्षिका ने अपना घर छोड़ दिया. उस दौरान शिक्षिका के परिजनों ने उसे बहुत खोजा. शिक्षिका के परिजनों ने कोल्हुई थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करा दिया.
पति ने कबूल किया अपना जुर्म
27 जून को सिद्धार्थ नगर के जोगिया उदयपुर थाने से कोल्हुई थाने को शिक्षिका का सुराग मिला. जोगिया उदयपुर पुलिस ने कोल्हुई पुलिस को बताया कि फरवरी में जो युवती कोल्हुई से गायब हुई थी. उसकी हत्या का जुर्म शिवांश मिश्रा कबूल रहा है. पुलिस द्वारा दी गई गई जानकारी के अनुसार शिवांश मिश्रा ने बताया कि उसने युवती की हत्या के बाद शव को राप्ती नदी में फेंक दिया है. 28 से 30 जून तक कोल्हुई पुलिस ने सिद्धार्थ नगर जिले के जोगिया उदयपुर पुलिस की मदद से शव बरामद करने का काफी प्रयास किया, लेकिन शव नहीं मिला.