उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, थाने में किया सरेंडर - महराजगंज क्राइम समाचार

यूपी के महराजगंज जिले में कोल्हुई थाना पुलिस ने एक हत्या का खुलासा किया है. एक युवक ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने खुद थाने आकर अपना आरोप कबूल किया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

maharajganj police news
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 2, 2020, 6:16 AM IST

महराजगंज: जिले की पुलिस ने एक दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा किया है. कोल्हुई थाना क्षेत्र की एक युवती प्राइवेट विद्यालय में शिक्षिका के पद पर तैनात थी. उसी विद्यालय में सिद्धार्थनगर जिले के थाना जोगिया उदयपुर का शिवांश मिश्रा ऑटो चलाता था. ऑटो चालक और शिक्षिका एक दूसरे को प्यार करते थे. 29 फरवरी को शिक्षिका ने अपना घर छोड़ दिया. उस दौरान शिक्षिका के परिजनों ने उसे बहुत खोजा. शिक्षिका के परिजनों ने कोल्हुई थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करा दिया.

पति ने कबूल किया अपना जुर्म
27 जून को सिद्धार्थ नगर के जोगिया उदयपुर थाने से कोल्हुई थाने को शिक्षिका का सुराग मिला. जोगिया उदयपुर पुलिस ने कोल्हुई पुलिस को बताया कि फरवरी में जो युवती कोल्हुई से गायब हुई थी. उसकी हत्या का जुर्म शिवांश मिश्रा कबूल रहा है. पुलिस द्वारा दी गई गई जानकारी के अनुसार शिवांश मिश्रा ने बताया कि उसने युवती की हत्या के बाद शव को राप्ती नदी में फेंक दिया है. 28 से 30 जून तक कोल्हुई पुलिस ने सिद्धार्थ नगर जिले के जोगिया उदयपुर पुलिस की मदद से शव बरामद करने का काफी प्रयास किया, लेकिन शव नहीं मिला.

गला रेतकर की हत्या
पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति शिवांश मिश्रा ने बताया कि पत्नी की हत्या से पहले उसने अपनी मां और बहन को दूसरे गांव भेज दिया. अगले दिन चाकू से पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. कोल्हुई पुलिस ने बताया कि बेटे के वार से घायल बहू को तड़पता देख उसके ससुर ने उसका गला दबा दिया, जिससे युवती की मौत हो गई. मृतका के पति और ससुर ने मिलकर युवती के शव को बोरे में भरकर राप्ती नदी में फेंक दिया. कोल्हुई पुलिस ने बुधवार को इस हत्याकांड का खुलासा करने के बाद आरोपी शिवांश मिश्रा और युवती के ससुर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
कोल्हुई थानाध्यक्ष राम सहाय चौहान ने जानकारी दी कि आरोपी शिवांश मिश्रा ने बताया कि स्कूल में आने-जाने के दौरान कोल्हुई क्षेत्र की प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका से प्यार हुआ था. हमने भागकर शादी कर ली थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. आरोपी ने बताया है कि उसकी मां और बहन के साथ पत्नी का अच्छा व्यवहार नहीं था. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती का शव अभी बरामद नहीं हुआ है. पुलिस शव को खोजने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details