उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी की गला दबाकर की हत्या, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार - कोल्हुई थाना क्षेत्र में महिला की हत्या

महराजगंज में कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया.

महिला की हत्या
महिला की हत्या

By

Published : Jan 5, 2022, 12:18 PM IST

महराजगंज:कोल्हुई थाना क्षेत्र के बड़िहारी गांव का एक युवक पत्नी को आधार कार्ड बनवाने के बहाने घर से ले गया और लौटते समय मंगलवार रात उसकी गला दबाकर हत्या कर सिवान में फेंक दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, युवक को पत्नी के चरित्र पर शक था. इसके कारण उसने पत्नी की हत्या कर दी. महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, कोल्हुई थाना क्षेत्र निवासी अमरजीत एक हॉस्पिटल में काम करता था. उसी अस्पताल में एक वर्ष पूर्व अपने परिजनों के साथ इलाज कराने सिद्धार्थनगर जिले की बरवा गांव की रहने वाली रुकसाना नाम की लड़की आई थी. इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया था और युवक लड़की को लेकर फरार हो गया था. कुछ दिनों बाद दोनों ने महाराजगंज में कोर्ट मैरिज कर ली.

यह भी पढ़ें:बलरामपुर में सपा नेता फिरोज पप्पू की हत्‍या

कुछ महीनों तक सब कुछ ठीक-ठाक था, लेकिन युवक को पत्नी के चरित्र पर शंका होने लगी. इससे नाराज युवक पत्नी को आधार कार्ड बनवाने के नाम पर बाहर ले गया और लौटते समय पिपरा परसौनी के सिवान में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर शव को फेंक दिया. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पति, सास और ससुर को हिरासत में ले लिया. महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details