महराजगंज:जिले में एक दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक शख्स ने अपनी ही पत्नी की हथौड़े से सिर कूंचकर हत्या कर दी. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद पति अपने तीन बच्चों के साथ फरार हो गया. पुलिस इस सनसनीखेज मामले में आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश में जुटी है.
- मामला जिले के सोनौली थाना क्षेत्र के सोनौली कस्बे का है.
- जहांं एक फल व्यवसायी आकिर अली की पत्नी सकीना से किसी बात पर विवाद हो गया.
- इसके बाद पति ने हथौड़े से उसके सर पर वार कर दिया.
- इससे मौके पर ही पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई.
- पत्नी की हत्या को अंजाम देने के बाद पति आकिर अली अपने तीनों बच्चों को लेकर फरार हो गया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
- पुलिस आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश में जुटी है.
मृतका के भाई ने उसके पति पर हत्या किए जाने का आरोप लगाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.