उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत में आने से रोका तो नेपालियों ने किया हंगामा - महाराजगंज सोनौली सीमा

महराजगंज में भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर शनिवार को नेपाली नागरिकों ने हंगामा खड़ा कर दिया. नेपाली नागरिकों को एसएसबी के जवानों ने भारत में प्रवेश करने नहीं दिया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया.

सोनौली सीमा पर हंगामा
सोनौली सीमा पर हंगामा

By

Published : Feb 20, 2021, 8:39 PM IST

महराजगंज: भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर शनिवार को नेपाली नागरिकों ने हंगामा खड़ा कर दिया. नेपाल से भारत पैदल आ रहे कुछ नेपाली नागरिकों को एसएसबी के जवानों ने भारत में प्रवेश करने नहीं दिया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. नेपाल से जो भी नेपाली नागरिक भारत में आता है उसकी सोनौली सीमा पर एसएसबी के जवान चेकिंग करते हैं और पहचान-पत्र होने के बाद प्रवेश की अनुमति देते हैं.

यह भी पढ़ें:सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी, गुणवत्ता पर भी उठे सवाल

नेपालियों ने की नारेबाजी

शनिवार को कुछ नागरिक सोनौली सीमा से नेपाल से भारत में जाना चाह रहे थे लेकिन उनके पास पहचान पत्र नहीं था. इसके बाद एसएसबी के जवानों ने उन्हें वापस लौटा दिया. इसके बाद गुस्साए नेपाली नागरिकों ने जमकर हंगामा किया. नेपाल पर लगे बैरियर को गिरा दिया गया. नेपाल के नागरिकों ने एसएसबी और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें:जमीन में दफन मिला युवती का शव, बाप-भाई घर से गायब

भारतीयों को रोका

नाराज नेपाली नागरिकों ने भारत से नेपाल जाने वाले भारतीय यात्रियों को रोक दिया. साथ ही भारतीय मालवाहक ट्रकों को भी नेपाल से वापस करने लगे. देखते ही देखते नेपाली नागरिक इकट्ठा हो गए और नेपाल में भारत के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. वहीं एसएसबी के खिलाफ भी नारेबाजी करने लगे. इसके बाद दोनों देशों की तरफ से भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई. स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए दोनों देशों के उच्चाधिकारियों ने आपस में बातचीत की, जिसके बाद नेपाली नागरिकों को शांत कराया गया और लगभग 2 घंटे बाद भारत नेपाल का आवागमन सामान्य हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details