उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गांव हॉटस्पॉट घोषित, किया गया सैनिटाइज

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में फरेंदा तहसील के सोनचिरैया गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गांव को हॉटस्पॉट बनाया गया है. इसके बाद गांव को सैनिटाइज कर सील कर दिया गया है.

maharajganj hotspot village
कोरोना मरीज मिलने के बाद गांव को सैनिटाइज किया गया

By

Published : May 23, 2020, 9:07 AM IST

महराजगंज: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों के मिलने से संख्या बढ़कर 32 हो गई है. जिसमें कुल 24 पॉजिटिव केस हैं. 7 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है. इसके अलावा पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा के साथ हाटस्पॉट की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है.

जिले में कुल 10 हॉटस्पॉट अब तक बनाए जा चुके हैं. इसी क्रम में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद फरेंदा तहसील के सोनचिरैया गांव को हॉटस्पॉट बनाया गया है. इसके बाद गांव में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन कराया गया है. गांव के सभी रास्ते को बैरिकेडिंग कर आने जाने पर पाबंदी लगाई गई है.

गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आने वालों की विशेष तौर पर जांच पड़ताल की जा रही है. एसडीएम फरेंदा ने बताया कि हॉटस्पॉट होने के बाद सैनिटाइज कर गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है. पुलिस की कड़ी निगरानी बनी रहेगी, ताकि कोई भी बाहर न जा सके.

ये भी पढ़ें-महराजगंज: क्वारंटाइन अवधि कर चुके 868 नेपाली नागरिकों को वापस भेजा गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details