महराजगंज: शुक्रवार को जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कमासिन खुर्द के राम जानकी मंदिर में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के प्रेमी युगल ने ईश्वर को साक्षी मानकर शादी की. इस दौरान मौजूद दोनों पक्षों के परिजनों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया.
महराजगंज: धर्म का बंधन तोड़ प्रेमी युगल ने रचाई शादी - महराजगंज
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के राम जानकी मंदिर में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के प्रेमी युगल ने शादी रचाई. इस मौके पर दोनों पक्ष के परिजनों ने नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया.
अलग समुदाय के प्रेमी युगल ने रचाई शादी
प्रेमी जोड़े ने रजाई शादी
जिले के रजौड़ा काला गांव के आनंद वर्धन सिंह कमासिन खुर्द के लक्ष्य टेंट हाउस में कार्य कर रहा था. इसी दौरान आनंद वर्धन का गुलशन के साथ प्रेम संबंध हो गया. शुक्रवार को प्रेमी जोड़े ने ईश्वर को साक्षी मानकर शादी के बंधन में बंध गए. इस दौरान दोनों पक्षों के परिजनों के साथ-साथ गांव के सभी लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-बदायूं: अलग-अलग धर्मों के रीति-रिवाजों से संपन्न हुईं 35 जोड़ों की शादियां