महाराजगंज : जिले में बीती रात तेज हवाओं के साथ ओला और बारिश किसानों पर आफत बनकर बरसी. क्षेत्र में सैकड़ों स्थानों पर गेहूं के साथ-साथ तिलहन और दलहन की फसल चौपट हो गई है, जिसे लेकर कृषि विभाग द्वारा बर्बाद हुई फसलों का सर्वेक्षण कार्य शुरू करा दिया गया है.
बारिश और ओला से खड़ी फसल बर्बाद
महराजगंज कृषि विभाग के अनुसार, 152567 हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की फसल लगाई गई है. शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश और ओला गिरने लगा. इससे खेतों में खड़ी गेहूं की फसल लोट गई. गेहूं की बालियों को भी काफी नुकसान पहुंचा. फसल बर्वाद होने से जिले के सदर, नौतनवा, निचलौल, आनंद नगर तहसील क्षेत्रों के किसान चिंतित हैं. किसानों के अनुसार, तेज हवाओं के साथ बारिश और ओला से बेहतर पैदावार की उम्मीद पाले किसानों के अरमानों पर एक बार फिर पानी फिर गया है. किसानों का कहना है कि तेज हवाओं के साथ बारिश और ओला गिरने से उनकी खड़ी गेहूं की फसल खेतों में लेट गई है.
इसे भी पढ़ें-मार्च में ही पीने के पानी की किल्लत, जून में क्या होगा हाल