महाराजगंज में हेलीकॉप्टर वाली कार से बरात लेकर पहुंचा दूल्हा. महराजगंज: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में कई दूल्हों को अलग-अलग अंदाज में बरात लेकर पहुंचने के मामले आपने सुने होंगे. लेकिन, उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में एक दूल्हा एकदम ही अलग अंदाज में अपनी दुल्हन को लेने पहुंचा है. उसे हेलीकॉप्टर नहीं मिला तो उसने कार को ही हेलीकॉप्टर का रूप दे दिया और बरात लेकर दूल्हन को लेने पहुंच गया. दूल्हे की ये सवारी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
आकर्षण का केंद्र बनी ये अनोखी दूल्हे की सवारी उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद के नौतनवा में देखने को मिली है. आलम यह रहा कि जहां से भी यह बरात गुजर रही थी हेलीकॉप्टर वाली कार देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जा रही थी. इस हेलीकॉप्टरनुमा गाड़ी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, सिद्धार्थ नगर जनपद के रहने वाले इम्तियाज अहमद की बुधवार को महाराजगंज जनपद के नौतनवा कस्बे में शादी थी.
दूल्हे इम्तियाज ने बताया जब हेलीकॉप्टर की तरह दिखने वाली इस गाड़ी को उसने देखा था तो उसने ठान लिया था कि वह अपनी शादी में यही गाड़ी लेकर जाएगा. ऐसे में अब इम्तियाज का सपना पूरा हो गया और वह हेलीकॉप्टर की तरह दिखने वाली गाड़ी में सवार होकर अपनी शादी करने के लिए पहुंचा है. दूल्हे का यह काफिला जिस रास्ते से भी गुजर रहा था लोगों की नजरें गाड़ी की तरफ रुक जाती थीं.
यही नहीं कुछ लोग तो गाड़ी का वीडियो बनाने में भी मशगूल हो गए. कई लोग हेलीकॉप्टर वाली कार के साथ सेल्फी भी लेने में लग गए. वहीं, हेलीकॉप्टर की तरह दिखने वाले गाड़ी के मालिक ने बताया कि जब से उसने अपनी गाड़ी को इस तरह का लुक दिया है तब से इसकी बुकिंग बढ़ गई है. लोग मुंह मांगे दाम गाड़ी के देने को तैयार रहते हैं.
ये भी पढ़ेंः अब साल में दो बार शोध परीक्षा कराएगा MMMUT, बीटेक वाले भी परीक्षा में हो सकेंगे शामिल