महाराजगंज: जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के भारीवैसी गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना उस समय सामने आई, जब पोते ने पेंशन के पैसे लेने को लेकर अपनी दादी की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. बुरी तरह जख्मी 70 वर्षीय सहोदरा देवी को आनन फानन में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपियरगंज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं दादी की मौत के बाद आरोपी पोता मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी पोते के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है.
दादी ने पैसे देने से किया इनकार, पोते ने पहुंचाया 'यम के द्वार' - दादी की हत्या
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में पोते ने शराब के लिए पैसा न मिलने पर दादी की पीटकर की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी पोते के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है.
पोते ने पैसा न मिलने पर दादी की पीटकर की हत्यापोते ने पैसा न मिलने पर दादी की पीटकर की हत्या
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि भारीवैसी गांव में आज 70 वर्षीय सहोदरा देवी जो वृद्धा पेंशन पाती थी, उसके पोते ने शराब का नशा करने के लिए पेंशन के पैसे को लेने को लेकर दादी से विवाद कर लिया और और अपनी ही दादी को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर मौत के घाट उतार दिया.