महराजगंज: ग्राम प्रधानों की पहल, सूची में नाम न होने पर भी बांटी राहत सामग्री - महराजगंज ताजा खबर
महराजगंज जिले के पनियरा ब्लॉक के कुछ ग्राम प्रधानों ने लाॅकडाउन के दौरान एक पहल की है. ग्राम प्रधानों ने पात्र गृहस्थी के सभी लाभार्थियों को निशुल्क खाद्यान्न वितरित कराया जिनका नाम सरकार की ओर से जारी लाभार्थियों की सूची में नहीं है.
महराजगंज: जिले के पनियरा ब्लॉक के कुछ गांवों के ग्राम प्रधानों ने लाॅकडाउन के दौरान पात्र गृहस्थी के सभी लाभार्थियों को निशुल्क खाद्यान्न वितरित कराया. यह वे लाभार्थी हैं, जिनका सरकार की ओर से जारी लाभार्थियों की सूची में नाम नहीं है.
दरअसल, सरकार की ओर से निशुल्क खाद्य सामग्री की व्यवस्था की जा रही है. सरकार की ओर से जारी सहायता में अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी के मनरेगा या श्रम विभाग में पंजीकरण से वंचित पात्र गृहस्थी के तमाम लाभार्थी निशुल्क खाद्यान्न से वंचित हो जा रहे थे. जिले के पनियरा ब्लॉक के ग्राम सभा मोहद्दीपुर गांव के प्रधान योगेंद्र यादव ने ऐसे गरीबों में निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया. उनकी इस पहल को देखते हुए अन्य गांवों के भी ग्राम प्रधान मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
बैदा गांव के ग्राम प्रधान कैलाश यादव, डिगुरी गांव के प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश जायसवाल, रामनगर गांव के प्रधान व प्रधान संघ अध्यक्ष महेन्द्र नाथ, राजमंदिर गांव के प्रधान अजय पटेल ने बताया कि उनके गांव में अंत्योदय और पात्र गृहस्थी के उन लाभार्थियों में सरकार की तरफ से उपलब्ध निशुल्क खाद्यान्न वितरण के बाद बचे हुए खाद्यान्न को उन सभी लाभार्थीयों में भी निशुल्क वितरित कराया जा रहा है, जो पात्र गृहस्थी में होते हुए भी मनरेगा और श्रम विभाग में पंजीकरण से वंचित थे.