उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, महिला बंदियों से किया संवाद - महराजगंज की खबरें

महराजगंज पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जिला कारागार में कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन किया. साथ ही बुजुर्ग कैदियों में कंबल वितरण कर, महिला बंदियों से संवाद किया. इस दौरान राज्यपाल ने महिला समूह द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी में भी हिस्सा लिया.

महराजगंज पहुंची राज्यपाल
महराजगंज पहुंची राज्यपाल

By

Published : Nov 1, 2021, 4:23 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 5:10 PM IST

महराजगंज : प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को हेलीकॉप्टर से महराजगंज पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर 10:20 बजे पहुंची. यहां पर केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी व सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर डीएम सत्येन्द्र कुमार व एसपी प्रदीप गुप्ता मौजूद रहे. पुलिस लाइन में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद राज्यपाल वाहन से जिला कारागार पहुंची.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जिला कारागार पहुंचने के बाद वहां भी उनका स्वागत किया गया. उन्होंने करागार में कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन और बुजुर्ग कैदियों में कंबल वितरण किया. इस दौरान राज्यपाल ने महिला बंदियों से भी संवाद किया. सेनेटरी वेंडिंग मशीन एवं इंसुलेटर का भी शुभारंभ किया. इसके बाद राज्यपाल का काफिला कलक्ट्रेट के लिए रवाना हुआ. जिला मुख्यालय पर पहुंची राज्यपाल ने महिला समूह द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी में हिस्सा लिया और ओडीओपी और एफपीओ के प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

महराजगंज पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल


राज्यपाल ने इस दौरान स्वयंसेवी संस्थाओं में चेक वितरण किया. यहां से जिला अस्पताल पहुंचकर रोगियों में फल वितरण के साथ ए.ई./जे.ई.एस. वार्ड का जायजा लिया. इसके बाद लक्ष्मी लॉन में आयोजित अन्नप्राशन व गोद भराई कार्यक्रम में शामिल हुईं. यहां महामहिम राज्यपाल द्वारा जिले के 21 आंगनवाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने हेतु प्री स्कूल कीट का भी वितरण किया गया.

इस दौरान राज्यपाल ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया. आनंदीबेन पटेल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अध्यापक की तरह समझाते हुए दिखीं. छोटे बच्चों को किस तरह समझाया जाए, राज्यपाल ने इस विषय पर खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि, बच्चों की सिलेट पर हम कैसे लिखें ताकि बच्चे उसे जल्दी से और आसानी से सीख पाएं. आनंदीबेन पटेल ने अपने संबोधन के दौरान एक वाकया साझा किया.

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि जब वह गुजरात सरकार में मंत्री थीं, तो वह 1 महीने की ट्रेनिंग पर गई थीं. उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग से घबराना नहीं चाहिए. यहां से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. जब हम एक बच्चे को पढ़ा रहे होंगे, तो उसके लिए ट्रेनिंग जरूरी होगी. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंच से कहा हमें बच्चों को अलग तरीके से शिक्षित करना होगा.

राज्यपाल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ कई कार्यक्रमों में लिया हिस्सा

महराजगंज जिला मुख्यालय पर स्थित विभिन्न विभागों व महिला समूहों द्वारा बनाये गए विभिन्न उत्पादों के स्टॉल का राज्यपाल ने निरीक्षण किया. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रीस्कूल किट वितरित की. इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हो राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि पूरे भारत में आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन हो रहा है. आबादी के आधार पर हर गांव में एक से लेकर 8 की संख्या तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. केंद्रों पर ज्यादातर गरीब घर के बच्चे आते हैं. बच्चों की शिक्षा का प्रयास एवं स्वास्थ्य की देखभाल करना हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. ये बच्चे आगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेकर आगे बढ़ेंगे.

Last Updated : Nov 1, 2021, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details