महराजगंज: निचलौल थाना क्षेत्र स्थित हरपुर कला के एक रोजगार सेवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल महराजगंज में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
महराजगंज: अज्ञात वाहन ने रोजगार सेवक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत - महराजगंज सड़क हादसे में युवक की मौत
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में सड़क दुर्घटना में घायल रोजगार सेवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना निचलौल-महराजगंज सड़क मार्ग की है. ग्राम सभा हरपुर कला के रोजगार सेवक प्रमोद भारती पुत्र मुरली भारती रविवार को मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे. तभी रास्ते में हरदी गांव के पास मुख्य मार्ग पर पहुंचते ही पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने घायल प्रमोद भारती को इलाज के लिए निचलौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में घायल प्रमोद भारती की इलाज के दौरान मौत हो गई. निचलौल थानाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.