उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: दुकानों के खुलने की समय सीमा दो घंटे बढ़ाई गई - कोरोना मुक्त होने पर दुकान खुलने की समय सीमा बढ़ी

उत्तर प्रदेश के महराजगंज के कोरोना मुक्त होने के बाद आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के खुलने की समय सीमा दो घंटे बढ़ा दी गई है. वहीं सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन करते हुए सरकारी कार्यालय भी अपने समय से खुलेंगे और विकास कार्यों को गति दी जाएगी.

shop will open for two more hours
दो घंटे और खुलेंगी

By

Published : Apr 20, 2020, 1:29 PM IST

महराजगंज: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 3 मई तक पूरे देश को लाॅकडाउन किया गया है. लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. वहीं जनपदवासियों के कोरोना मुक्त होने के बाद लाॅकडाउन के दौरान सुबह की छूट की समय सीमा में 2 घंटे और बढ़ा दिए गए हैं.

जनपद में आवश्यक वस्तुओं के व्यवसायी सुबह 6 से 12 बजे तक अपनी दुकानें खोलेंगे और सोशल डिस्टेंस बनाकर उपभोक्ता खरीदारी कर सकेंगे. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मेहनत रंग लाई और जिले को कोरोना मुक्त करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. इससे लाॅकडाउन के दौरान सुबह छूट की समय सीमा में दो घंटे की वृद्धि की गई है.

इतना ही नहीं सोमवार से जिले के सभी विभागों के सरकारी कार्यालय खुलेंगे. इसमें जिला स्तरीय अधिकारी और विभागाध्यक्ष कार्यालय में उपस्थित रहेंगे. सोशल डिस्टेंसिग बनी रहे इसके लिए लिपिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को रोस्टर के हिसाब से 33 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी. विभागाध्यक्ष रोस्टर बनाकर कर्मचारियों को जरूरत के हिसाब से कार्यालय बुलाएंगे. वहीं घरों से काम कर रहे लोगों को मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से कार्यालय के संपर्क में रहना होगा. जरूरत पड़ने पर उन्हें कभी भी कार्यालय बुलाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details