महराजगंज: जिले के बार्डर एरिया का डीआईजी गोरखपुर रेंज राजेश डी मोदक ने निरीक्षण किया. डीआईजी के औचक निरीक्षण से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसपी रोहित सिंह सजवाण के साथ सोनौली बार्डर के बाद ठूठीबारी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी के अधिकारियों और नेपाल पुलिस के लोगों से दोनों देशों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी ली. साथ ही सोशल डिस्टेंस को लेकर सख्त निर्देश भी दिये.
महराजगंज: डीआईजी राजेश डी मोदक ने सीमावर्ती क्षेत्रों का किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर डीआईजी राजेश डी मोदक ने निरीक्षण किया. सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों से जानकारी लेकर जरूरी निर्देश भी दिए.
बार्डर का किया निरीक्षण
डीआईजी राजेश डी मोदक ने एसपी रोहित सिंह सजवाण के साथ बार्डर का निरीक्षण किया. थाने के मेस और रखरखाव को लेकर कोतवाल से जवाब तलब किया. महिला आरक्षी से मास्क, सेनेटाइजर और ग्लब्स के बारे में जानकारी मांगी. सेनेटाइजर और ग्लब्स साथ न होने पर नाराजगी जताते हुए कोतवाल छोटेलाल को व्यस्थित रहने की हिदायत दी. डीआईजी ने कोतवाली में रख रखाव और व्यवस्था पर नाराजगी जताई.
सोनौली और ठूठीबारी के बार्डर का निरीक्षण किया है. दोनों जगह की व्यवस्था सही है. मैनें एसएसबी के ऑफिसर्स और पुलिस अधिकारियों से भी बात की है. वहां पर रोजमर्रा की व्यवस्थाएं ठीक पाई गई हैं.
राजेश डी मोडक, डीआईजी गोरखपुर रेंज