महराजगंजः जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. परसामलिक थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती अपनी शादी के दस दिन पहले अपने आशिक के साथ फरार हो गई. बेटी की शादी के लिए पिता ने खेत बेचकर पांच लाख रुपये घर में रखे थे और गहना भी रखा था. बताया जा रहा है कि बेटी गहने और रुपये भी अपने साथ लेकर गई है. पीड़ित पिता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है.
बदहवास पिता की तहरीर पर परसामलिक थाना पुलिस ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है, लेकिन अभी तक युवती बरामद नहीं हो पाई है. जैसे-जैसे शादी की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे परिजनों के चेहरों का तनाव बढ़ रहा है. बेटी को बरामद करने के लिए हर दिन परिजन सुबह से शाम तक थाना का चक्कर लगा रहे हैं. पर, उन्हें मायूसी मिल रही है.
11 जून को होने वाली है शादी
पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी बेटी की शादी तय है. 11 जून को बारात आने वाली है. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रिश्तेदारों में निमंत्रण कार्ड भी बांटे जा चुके हैं. रुपये न होने के चलते बेटी की शादी के लिए पिता ने अपने खेत को बेच दिया था. इससे मिले रुपये में उसने अपनी बेटी के लिए गहना बनाया था. पांच लाख रुपये कैश घर में रखा था. पिता के मुताबिक, गांव का ही एक युवक बहला-फुसला कर बेटी को बीते 31 मई को भगा ले गया.
पीड़ित पिता ने परसामलिक थाना पुलिस से बेटी को ढूंढने के साथ पैसा व गहना बरामद कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. जिससे भविष्य में इस तरह की घटना को अंजाम देने का दुस्साहस करने के लिए कोई युवा साहस नहीं कर सके. इस मामले में परसामलिक थाना के एसओ देवेंद्र लाल ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर गांव के एक युवक के खिलाफ धारा नामजद केस दर्ज किया गया है. युवती को बरामद करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः सुहागरात पर दूल्हा और दुल्हन की मौत, सुबह सेज पर मिले दोनों के शव