महराजगंज:मजदूरों के कल्याण के लिए बनाई गई योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में श्रम सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य महाराजगंज पहुंचे. जहां उन्होंने श्रमिकों को साढ़े 6 करोड़ रुपये की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की घटना से लोकतंत्र जिंदा है, भारतीय संविधान जिंदा है और लोकतंत्र का झण्डा ऊंचा है.
जानकारी देते श्रम सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य. श्रमिकों को दी सौगात
महराजगंज के पीजी कॉलेज ग्राउण्ड पर श्रम सेवायोजन विभाग की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन में श्रम विभाग की तरफ से श्रमिकों के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 9 हजार श्रमिकों को साढ़े 6 करोड़ रुपये की सौगात दी गई.
ये भी पढ़ें:-फर्रुखाबादः लोन के लिए मैनेजर ने मांगी रिश्वत, तो युवक ने कर ली आत्महत्या