महराजगंज :जनपद की साइबर सेल एवं निचलौल पुलिस की संयुक्त टीम ने साइबर हैकरों की मदद में जुड़े एक बड़े गैंग का खुलासा किया है. यह गैंग नेपाली नागरिकों के फर्जी आधार कार्ड बनाकर उसके जरिए पैन कार्ड, सिम कार्ड हासिल कर बैंक में खाता खोल देता था. इसके बाद इस डाटा को साइबर हैकरों को उपलब्ध करा देता था.
इससे साइबर हैकर फर्जी बैंक खाते के जरिए लोगों से लाखों की ठगी किया करते थे. पुलिस ने इस गैंग से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल है. वहीं, इस गैंग के कई सदस्य फरार हैं जिसकी खोजबीन की जा रही है. पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी आधार कार्ड, कई दर्जन सिम सहित लैपटॉप समेत विभिन्न उपकरण व दस्तावेज बरामद किए हैं.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि साइबर अपराध से जुड़ा एक बड़ा गैंग जनपद के निचलौल तहसील स्थित मारवाड़ी मोहल्ले में एक ग्राहक सेवा केंद्र संचालित कर रहा है. इसी सूचना के आधार पर सेवा केंद्र से निकल रहे दो लोगों को पकड़ लिया गया. इनके कब्जे से एक दर्जन से ज्यादा सिम कार्ड, नेपाली पासपोर्ट, नकदी एवं अन्य दस्तावेज बरामद हुए.